Sunday, November 22, 2009

मालजी का कमरा बनेगा थ्री स्टार होटल

चूरू। हेरिटेज सिटी की शान ऎतिहासिक मालजी का कमरा अपने मूल स्वरूप में निखरने के बाद जल्द ही थ्री स्टार होटल के रूप में नजर आएगा।

चूरू की इस विरासत के मूल स्वरूप को बहाल रखने की दिशा में प्रयास शुरू हो गए हैं। टोपाज इन्फ्राडेन प्रा.लि. की ओर से रविवार को चूरू की प्रसिद्ध धरोहर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया। कंपनी के निदेशक आनंद बालाण ने बताया कि मालजी के कमरे के हेरिटेज स्वरूप को बहाल करने में कोलकाता का केएमएसआर कोठारी ट्रस्ट सहयोग कर रहा है।

बालाण ने बताया कि चूरू के प्रति पर्यटकों के आकर्षण को बरकरार रखने के लिए मालजी के कमरे को हेरिटेज होटल में परिवर्तित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि रेगिस्तान के शहर चूरू में पर्यटकों को लुभाने की अपार क्षमता है लेकिन पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था का अभाव इसमें सबसे बडी बाधा बना हुआ है।

कोठारी ट्रस्ट के आरएम कोठारी ने बताया कि मालजी का कमरा के मुख्य भवन तथा परिसर में क्षतिग्रस्त हो चुकी कलात्मक रेलिंग तथा मूर्तियों को फिर से तैयार करने के लिए हेरिटेज संपत्ति के रखरखाव में दक्ष कारीगरों को दूसरे शहरों से चूरू बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया जा चुका है। उन्होंने प्रशासन से भी इस कार्य में सहयोग की अपेक्षा की।

गौरतलब है कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण मालजी के कमरे में जिला कलक्ट्रेट व अन्य प्रशासनिक कार्यालय रह चुके हैं। उत्कृष्ट भवन निर्माण कला के कारण पर्यटक आज भी चूरू दर्शन के चलते मालजी के कमरे को निहारना
नहीं भूलते।

No comments:

Post a Comment